गुरुवार, जनवरी 29, 2009

कभी - कभी आते हैं

मेरी बस्ती में यूँ तो रोज सभी आते हैं।
यहाँ बसने वाले कभी- कभी आते हैं॥

सजा रहे घर अपना ही सब , दूसरों का।
-सँवारने वाले कभी - कभी आते हैं॥

आग बस्ती में लगी देख सभी हंसते हैं।
मगर रोने वाले कभी- कभी आते हैं॥

मौत सबके लिए सस्ती है मगर जीने का।
हुनर रखने वाले कभी - कभी आते हैं॥

अपलक ताकते दर पर खड़े नयन मेरे।
घर आने वाले कभी - कभी आते हैं॥

2 टिप्‍पणियां: